Breaking

Post Top Ad

Wednesday, March 24, 2021

विधुत बिल जमा कराने के लिए समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

विधुत बिल जमा कराने के लिए समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण


कप्तानगंज,बस्ती। ब्लाक सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिजली का बिल जमा कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 


बताते चलें कि कप्तानगंज में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मारुतेन्द्र पाल एनआरएलएम व राजेश कुमार अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र कप्तानगंज की अध्यक्षता में बिजली का बिल जमा कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने ग्राम पंचायतों में बिजली बिल जमा कराने के लिए थर्मल प्रिंटर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। बिल जमा करने बाद प्रिंटर द्वारा उपभोक्ता को रसीद देने का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण में निशा ग्राम पंचायत पोखरा गौतम बुद्ध आजीविका स्वयं सहायता समूह,सुमन ग्राम पंचायत बडो़सर भीम आजीविका स्वयं सहायता समूह,गीता वर्मा ग्राम पंचायत महुआ मिश्र,रिद्धि आजीविका स्वयं सहायता समूह,संगीता प्रजापति ग्राम पंचायत पटखौली राजा,शिवा आजीविका स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षित किया गया। एनआरएलएम के जिला प्रबंधक ने बताया कि एक ब्लॉक में 25 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिल जमा कराने हेतु उपकरण दिया जाएगा।जिसकी सहायता से महिलाएं बिजली बिल जमा करने के बाद रसीद दे सकेंगी। 

बस्ती जिले में 350 प्रिंटर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत में आसानी से ग्राहक घर बैठे बिजली बिल जमा कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad