रोजगार मेला में बेरोजगारों का हुआ रजिस्ट्रेशन
कप्तानगंज,बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती द्वारा रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि कप्तानगंज ब्लॉक परिसर में सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में विभिन्न कंपनियों द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। बुधवार की दोपहर कप्तानगंज क्षेत्र के लगभग 150 युवा बेरोजगारों रोजगार मेले में प्रतिभाग किया।रोजगार मेला प्रभारी एमएम पाठक व स्वामीनाथ ने बताया कि सरकार के निर्देश के क्रम में इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करावे एवं काउंसलिंग के माध्यम से उनको रोजगार देने का काम किया जाएगा। मेले में जिन युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। सरकार की मंशा है कि पूरे प्रदेश में बेरोजगारों की सूची तैयार की जाए। जिससे ज्यादातर युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके ।
No comments:
Post a Comment