मास्क चेकिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व कोविड 19 के प्रति लोगो को किया गया गया
आजमगढ़ / कोरोना वायरस से तेज़ी से फैल रहा है। महामारी की रोकथाम हेतु आज दिनाँक 16/04/2021 को सायंकाल में पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला व सीओ सिटी श्रीमति निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली थाने की पुलिस बल के साथ चौक चौराहे के पास स्थित सब्जी मंडी में पहुंचकर मास्क की चेकिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाउड हेलर के माध्यम से कोविद के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, ब्रम्हस्थान, रोडवेज तिराहा, बड़ादेव मंदिर ,सिविल लाइन क्षेत्र में भ्रमण कर सभी दुकानदारों से सायं 8 बजे दुकानों को बन्द करने और लोगो को अनावश्यक घूमने से मना करने की अपील की गई और सायं 8 बजे तक कोतवाली क्षेत्र की सभी दुकानें बन्द दिखी।
No comments:
Post a Comment